बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
चुआड़ खोदकर दुषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत डुमरहर के बिछियारी में दो सिंचाई कूप धंस गए जब लाभार्थी रामकेश से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे सिंचाई कूप का निर्माण 2015 – 16 किया गया था परंतु तीन महीने के बाद ही हमारी कूप धंस गई और कूप धंसने के बाद जो गड्ढे में पानी है पूरे पानी में हरी काई जम गई है परंतु हम उसी पानी से नहाते व अपने कपड़े धोते हैं और कूएं के बगल में ही चुआड़ खोदकर ही दुषित पानी पीते हैं हमारे घर के
आस-पास कोई कुआं या हैंडपंप नहीं है और हम कुएं में जो काम किए हैं उसकी मजदूरी अबतक नहीं मिली है।जिसकी शिकायत हमने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी व खंड विकास अधिकारी से किया परंतु इस बात की सुध लेने अबतक कोई नहीं आया। वहीं राम औतार ने बताया कि हमारे सिंचाई कूप का निर्माण भी 2015 -16 में किया गया था जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और हम एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीते हैं और हमने कुएं में जो काम किए थे उसकी मजदूरी अबतक नहीं मिली है जिसने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि जब कुआं बन रही थी तक मानक के विपरीत घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा था और दस एक के मसाला का प्रयोग किया गया था इस प्रकार से हमारे गांव में दर्जनों कुओं की दशा दयनीय है और हम कुएं में काम भी किए हैं जिसकी मजदूरी भी हमें नहीं मिली है जिसे मांगने पर प्रधान पति के द्वारा हमें धमकी भी दी जाती है बताते चलें कि जहां सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर लोगों की समस्याओं का निवारण करने में लगी है वहीं ग्राम प्रधान उनकी योजनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए कागजी कार्रवाई के माध्यम से विकास कार्यों को पूरा करने की होड़ में लगे हुए हैं।
जिस बात को लेकर लाभार्थियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र लिखकर मामले की जांच कर संबंधितों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी पार्थराज सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जब लोग पानी के लिए परेशान हैं तो उनके लिए पीने के लिए योजना आने पर व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी यह मामला काफी दिन का हो गया है जिसके लिए हम खुद मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि कुआं 2015 – 2016 में बनी थी जो इस वर्ष बारीश होने के कारण ध्वस्त हो गई।