
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन शनिवार की सुबह न्याय पंचायत जरहा के दुदहिया मंदिर,बीजपुर बाजार, अजीरेश्वर धाम जरहा,डोडहर,इंटकवेल,सिरसोती आदि जगहों पर नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हो गया। आम से लेकर खास तक सभी ने छठ पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया। रात भर छठ घाट पर पूजा अर्चना किया। छठ पर्व के चौथे एवं अंतिम दिन तड़के ही उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन कमर तक पानी में डूबे हुए और पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए व्रतियों ने

भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा सूर्य को आखिरी अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों ने व्रत का समापन किया। छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया। प्रशासन भी छठ घाट पर मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मय फोर्स पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए और उपनिरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव आरक्षियों के साथ छठ घाट पर मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal