बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
हाॅलीलाईट पब्लिक स्कूल की तरफ से समस्त श्रद्धालुओं को पिलाया गया चाय

आस्था का महा पर्व छठ पूजा करने के लिए व्रती महिलाओं का उमड़ा जन सैलाब, बताते चले कि हर साल की भांति इस वर्ष भी युवा समिति बभनी के तत्वाधान में भब्य छठ पूजा कराया जा रहा है आयोजन समिति के अध्यक्ष हीरालाल ने बताया कि व्रती महिलाओं के लिये भब्य देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवनारायण खरवार एवं विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल पांडे सायं आठ बजे पंडाल पहुच भब्य देवी जागरण का शुभारंभ करेंगे सुरक्षा के दृष्टि से बभनी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पाल मय फोर्स छठ घाट

प्रांगण का चक्रमण करते रहे इस दौरान युवा समिति बभनी के अध्यक्ष हीरालाल कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता उपाध्याय श्री रवि शंकर गुप्ता सचिव संजय जयसवाल अखिलेश गुप्ता सह सचिव मिथिलेश गुप्ता मंत्री सा मंत्री दीपक केसरी बाकी सदस्य गण प्रहलाद अभिषेक चौबे संतोष गुप्ता सभी लोग मौजूद रहे।
बभनी। चल रहे कार्यक्रम के दौरान हाॅलीलाईट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि हमारे विद्यालय के सहयोगी कार्यकर्त्ताओं की सहायता से समस्त श्रद्धालुओं को विद्यालय परिवार की ओर से रात भर चाय पिलाया गया जिसमें पवन कुमार इमरान खान श्यामबाबू शिवबाबू आशीष रंजन गुप्ता बिंदुसार आकाश गुप्ता एवं समस्त कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग रहा।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					