1-रिहंद में मनाया जा रहा है सुरक्षा माह । 2-सड़क-सुरक्षा के लिए सजग वाहन-चालकों को उपहार स्वरूप दी गयी चॉकलेट ।
बीजपुर(20 नवम्बर )| एनटीपीसी रिहंद में मनाए जा रहे सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न स्थानों पर सड़क-सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। ईडीसी गेट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाथों में सड़क-सुरक्षा का संदेश लिखे प्लेकार्ड लिए अभियान में लिप्त एनटीपीसी/ स्वयंसेवी कर्मी और सड़क-सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते पाए गए वाहन चालकों को चॉकलेट देकर सम्मानित करते प्रबन्धक (सुरक्षा), श्री मुकेश कुमार, आकर्षण का केंद्र रहें । निर्धारित गति-सीमा का सम्मान करने, 2-पहिया वाहनों पर क्रेश हेलमेट और 4-पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाते पाए गए सभी वाहन-चालकों का धन्यवाद किया गया और अन्य को ऐसा करने के लिए अनुरोध किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री कुमार ने सड़क-दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हताहतों की संख्या पर चिंता जताते हुए सभी से इस दिशा में गंभीरता से सोचने और संबन्धित सुरक्षा-नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया। उन्होने युवा पीढ़ी से सड़क-सुरक्षा को अपनी आदतों में शामिल करने का विशेष आग्रह किया। सम्मानित गार्जीयन का आह्वान करते हुए उन्होने कहा कि वह समय-समय पर अपने बच्चों से सड़क-सुरक्षा पर चर्चा करें और उन्हें अपेक्षित अनुपालन के लिए प्रेरित करे ।
श्री अजीत कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन), श्री अश्विनी कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक (आई टी), श्री आर. बी. सिंह, (सुरक्षा नियंत्रक) एवं अन्य स्वयंसेवी कर्मी उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal