1-रिहंद में मनाया जा रहा है सुरक्षा माह । 2-सड़क-सुरक्षा के लिए सजग वाहन-चालकों को उपहार स्वरूप दी गयी चॉकलेट ।
बीजपुर(20 नवम्बर )| एनटीपीसी रिहंद में मनाए जा रहे सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न स्थानों पर सड़क-सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। ईडीसी गेट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाथों में सड़क-सुरक्षा का संदेश लिखे प्लेकार्ड लिए अभियान में लिप्त एनटीपीसी/ स्वयंसेवी कर्मी और सड़क-सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते पाए गए वाहन चालकों को चॉकलेट देकर सम्मानित करते प्रबन्धक (सुरक्षा), श्री मुकेश कुमार, आकर्षण का केंद्र रहें । निर्धारित गति-सीमा का सम्मान करने, 2-पहिया वाहनों पर क्रेश हेलमेट और 4-पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाते पाए गए सभी वाहन-चालकों का धन्यवाद किया गया और अन्य को ऐसा करने के लिए अनुरोध किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री कुमार ने सड़क-दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हताहतों की संख्या पर चिंता जताते हुए सभी से इस दिशा में गंभीरता से सोचने और संबन्धित सुरक्षा-नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया। उन्होने युवा पीढ़ी से सड़क-सुरक्षा को अपनी आदतों में शामिल करने का विशेष आग्रह किया। सम्मानित गार्जीयन का आह्वान करते हुए उन्होने कहा कि वह समय-समय पर अपने बच्चों से सड़क-सुरक्षा पर चर्चा करें और उन्हें अपेक्षित अनुपालन के लिए प्रेरित करे ।
श्री अजीत कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन), श्री अश्विनी कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक (आई टी), श्री आर. बी. सिंह, (सुरक्षा नियंत्रक) एवं अन्य स्वयंसेवी कर्मी उपस्थित रहें।