
-चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत का मामला।
गुरमा,सोनभद्र।मारकुंडी निवासी75 वर्षीय वृद्ध सीताराम पुत्र स्व:गया ने गुरमा चौकी पुलिस व पुलिस अधीक्षक को पत्र सौपकर पडोस के एक दबंग किस्म के ब्यक्ति व उसके पुत्र पर जबरिया भूमि हड़पने का आरोप लगाया है।वृद्ध सीताराम का आरोप है उनके भूमि अराजी संख्या171 रक्बा 9 बिस्सा मे कुछ हिस्से मे अपना घर बना कर आबाद है जिसमे दबंग पडोसी श्यामसुदर को तकरीबन 30 बर्ष पहलें 1बिस्सा जमीन अपने मर्जी से बिना किसी लिखा पडी के घर बनाने के लिए दे दिया था। किंतु उसके संतान ना होने से उसके नजर पिछे के खाली जमीन पर पडी है अगले साल आधा बिस्सा जमीन उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा जबरिया कब्जा कर दिवाल खडा कर दिया।जब प्राथी शेष जमीन पर निर्माण करने जा रहा है तो दबंग द्वारा एक अदद फर्जी स्टाम्प के सहारे अपनी भूमि बता कर निर्माण कार्य करने से पिता व पुत्र द्वारा लाठी डंडे के बल पर काम रोक कर जान से मारने की धमकी देकर जमीन हड़पने के फिराक मे है।इससे पीड़ित थक हार कर गुरमा चौकी पुलिस व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर जान-माल की न्याय की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal