म्योरपुर/पंकज सिंह

बिजली सब स्टेशन नधिरा में 22 तारीख दिन रविवार को बिजली बिल जमा एवं सुधार करने का कैम्प लगाया जाएगा इस आशय की जानकारी विजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने देते हुए बताया की म्योरपुर स्थित औरहवा सब स्टेशन व नधिरा सब स्टेशन के उपभोगता कैम्प में अवश्य भाग ले जिन उपभोगताओं का बिल ज्यादा आ रहा है या जिनका बिल आज तक आया ही नही वे उपभोगता कैम्प में आ अपनी बातों को रख सकते है उन्होंने कहा कि जिन्हें बिल जमा करना है अपना मीटर नम्बर व रीडिंग व बिल के साथ आये इस मेगा कैम्प का आयोजन 22 तारीख को सुबह 10 से साय 5 बजे तक किया जाएगा जिसमे विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी मौजूद रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal