राजकीय आईटीआई में चतुर्थ चरण में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 नवम्बर ।

समर जायसवाल-


दुद्धी/ सोनभद्र|राजकीय आईटीआई क्रमश दुद्धी, राबर्ट्सगंज,घोरावल व नकटू बीजपुर संस्थान में रिक्त सीटों के सापेक्ष जनपद स्तरीय चतुर्थ चरण में प्रवेश लिए जाने हेतु ऐसे पंजीकृत एवमं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता जिनका गृह जनपद सोनभद्र है ,को सूचित किया जाता है कि संस्थानवार ,व्यवसायवार रिक्तियों की सूची ,परिषद से प्राप्त गैरचयनित अभ्यथियों की सूची / मेरिट सूची संस्थान के सूचना पट्ट पर चस्पा है ,इन संस्थानों में रिक्त सीट के सापेक्ष चतुर्थ चरण में तैयार किये गए मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 20 . 11. 2020 तक प्रवेश लिए जाएंगे | इच्छुक अभ्यर्थी संस्थानवार रिक्त सीटों के अनुसार प्रवेश हेतु दिनांक 20 .11.2020 से पूर्व नोडल संस्थान दुद्धी में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दे तथा दिनांक 20.11.20 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 :00 बजे तक अपने समस्त वांछित अभिलेखों सहित नोडल संस्थान दुद्धी में उपस्थित होकर मेरिट सूची के आधार पर अपने मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें|प्रवेश प्रक्रिया में निर्धारित तिथि एवम समय तक प्रतिभाग ना करने वाले अभ्यर्थियों के चयन / प्रवेश हेतु विचार नहीं किया जाएगा| उक्त आशय की जानकारी राजकीय आईटीआई दुद्धी के नोडल प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के दी है|

Translate »