समर जायसवाल-

छठ महापर्व पर दुर्घटना को दावत दे रहा क्षतिग्रस्त नाली
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत प्राचीन शिवाजी तालाब दुद्धी के पास गहरी नाली का पटिया पट सरिया पर मानक को ताक पर रखकर मोटी रकम कमाने के उद्देश्य से ढाल दिया गया था । हैरत की बात है कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा भी मानक की अनदेखी कर जिओ टेक कर दिया जाता है और इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती, अभी आस्था का महापर्व छठ नजदीक है और खुली क्षतिग्रस्त नाली हादसे को दावत दे रही है बावजूद नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अभी तक नाली को ठीक नहीं करा सके हैं जो गैर जिम्मेदारी का जीता जागता तस्वीर है। धन के बंदरबांट में नगर पंचायत इस प्रकार मशगुल हो जाता है कि उसे जनहित का कोई ध्यान नहीं होता, मनमाना निर्माण मानक को ताक पर रखकर कर दिया जाता है और मोटी रकम वसूली जाती है। उक्त स्थान पर पूरी नाली सिंगल सरिया पर काफी दूरी तक ढाल दी गई थी जो कई लोगों के नाली पर खड़े होने पर क्षतिग्रस्त हो सकती है? अविलंब सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नाली पर लोगों की आवाजाही बंद रहे जिससे कोई अनहोनी ना हो। और नगर पंचायत के निर्माण कार्य में जिलाधिकारी महोदय भौतिक सत्यापन निर्माण कार्य की निष्पक्ष संस्था से कराएं जिससे भविष्य में मानक की घोर लापरवाही नगर पंचायत द्वारा नहीं की जा सके। अपने कर्तव्यों के प्रति जानबूझकर घोर लापरवाही से सरकार की छवि धूमिल होती है और आमजन परेशान होते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal