
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने बभनी थानाक्षेत्र के एक ग्राम सभा की निवासिनी 15 वर्षीया किशोरी से बलात्कार करने के आरोपी राम जनम यादव पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम सभा अंजानी को गुरुवार की सुबह बकरिहवा तिराहे से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को बलात्कार की धारा 376(2), 3/4(2) एवं एस सी एस टी की धारा 3(2) के तहत चालान कर गुरुवार को संबंधित न्यायालय में पेश किया। जहाँ पर न्यायाधीश ने आरोपी के ऊपर लगाए गए आरोप को संगीन देखते हुए उसे अग्रीम जमानत न मिलने तक जनपद कारागार गुरमा में भेजने के लिए निर्देशित किया।
प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव ने यह कार्रवाई पीड़ित किशोरी की मां निवासिनी बभनी थानाक्षेत्र के एक गांव की लिखित तहरीर के आधार पर किया। पीड़िता की मां ने पुलिस को चालू माह नवम्बर 2020 के 18 तारीख को दिए लिखित तहरीर के जरिए अवगत कराया था कि उसकी 15 वर्षीया नाबालिक किशोरी पुत्री को बीजपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा अंजानी का रहने वाला राम जनम यादव पुत्र हरि प्रसाद 17 नवम्बर 2020 को पिकप गाड़ी नंबर यू पी 64 ए ई 8479 से बहला-फुसलाकर अंजानी स्कूल के बगल वाली सड़क से जंगल मे ले जाकर जबरन बलात्कार किया है। प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्री यादव से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के विवेचना का कार्य पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राम अशीष यादव द्वारा किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal