
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेमना परिक्षेत्र मौजूद परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप बीजपुर पुलिस ने एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा के साथ उसी ग्राम सभा के निवासी राम दीहल पुत्र रामकरन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाशिल की। खबरों के अनुसार बीजपुर थाना के उप निरीक्षक शेषनाथ मिश्रा बुधवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे। उसी दौरान उक्त विद्यालय के समीप उन्हें एक व्यक्ति झोले में कुछ सामान लिए हुए संदिग्ध दिखा। जब पुलिस ने उससे कुछ पूछना चाहा तो वह भागने का असफल प्रयास किया।

लेकिन पुलिस ने घेरे बंदी करके उसे हिरासत में ले लिया। झोले की तलाशी लेने पर उसमें एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा निकला।कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गांजे को बेचने के लिए कहीं ले जाने की बात कबूल की। पकड़े गए आरोपी का पुलिस मु0 अपराध संख्या 74/2020 के तहत एन डी पी एस एक्ट की धारा 8/20 में चालान कर अग्रीम कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय में पेश किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal