एन. नागेष बने हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ

शिवानी/आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)।
श्री नारिशेट्टी नागेश ने विधिवत हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ. का कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्लांट डिजाईन में एम.टेक. एवं केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. श्री नागेश हिण्डाल्को आने से पूर्व आदित्य बिड़ला समूह की अत्याधुनिक अल्युमिना उत्पादक कम्पनी, उत्कल अल्युमिना इण्टरनेशनल के सी.ओ.ओ. के रूप में कम्पनी को नई उंचाईयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर चुके है। आदित्य बिड़ला समूह की विभिन्न कम्पनीयों में विभन्न पदों पर कार्य कर चुके 34 वर्षों का लम्बा अनुभव रखने वाले श्री नागेश के नये सी.ओ.ओ. के रूप में पदग्रहण करने पर हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सहकर्मियों में बहुत उत्साह है और सभी आशावान है कि श्री नागेश के नेतृत्व में कम्पनी नई उंचाईयों को छूते हुए विश्व पटल पर अग्रिम अल्युमिनियम उत्पादक की अपनी छवि को बरकरार रख कर नये-नये आयाम स्थापित करेगी। क्रिकेट में विशेष रूचि रखने वाले श्री नागेश की प्राथमिकताओं में हिण्डाल्को व उसके आस-पास के ग्रामीणों का विकास भी है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार दिनांक 12 नवम्बर 2020 को श्री नागेश ने हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास कार्यों का नीरिक्षण करने विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों तथा किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं व हिण्डाल्को से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal