सोनभद्र।भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण में चार चांद लग गया। अब महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम को पंख लग गया। अब ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को चलाएंगी। अब महिलाएं राशन लेने में सुरक्षित महसूस करेंगी क्योंकि राशन लेने वाली भी महिला और राशन वितरण करने वाले भी महिला।
कौन कहता है कि महिलाएं कुछ कर नहीं सकती ऐसे लोगों के लिए एक जोरदार तमाचा स्वयं सहायता समूह की औरतों ने ऐसा करके दिखाया है। महिला सशक्तिकरण की कड़ी में सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज ब्लॉक के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा के समूह सखी अर्चना देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला मौर्या के सानिध्य में ग्रामीण महिलाओं को राशन बांटा गया। ग्रामीण महिलाओं के मुताबिक अब वे पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस कर रही हैं क्योंकि उनका कहना है कि अब राशन लेने में किसी भी प्रकार की झिझक नहीं होगी क्योंकि राशन देने वाली अपनी गांव की ही कोई दीदी रहेंगी। इस अवसर पर बहुत से ग्रामीण महिलाएं उपस्थित होकर राशन प्राप्त कीं।