बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद स्टेशन को बेहतर प्रोडक्टविटी (उत्पादकता )के लिए स्वर्णशक्ति पुरस्कार प्राप्त हुआ है | यह पुरस्कार वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्टेशन को एनटीपीसी के 46वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा रिहंद स्टेशन को प्राप्त हुआ |
स्वर्णशक्ति पुरस्कार मिलने पर रिहंद स्टेशन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी इस पुरस्कार की उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने स्टेशन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाइयाँ दी | उन्होने इस उपलब्धि का श्रेय स्टेशन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विशेष लगर ,परिश्रम व त्याग को दिया| श्री आयंगर ने उम्मीद जताया कि आगामी भविष्य में भी स्टेशन को इस तरह की उपलब्धियां मिलती रहेंगी |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal