समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- जनपद के सोन नदी के इस पार शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा)का क्षेत्र आता है जिसका कार्यालय पिपरी में स्थित हैं लेकिन साडा द्वारा विकास के नाम पर सभी स्थानों पर कार्य कराए जाते है । साडा के कर्मचारियों द्वारा 100 वर्गमीटर के अन्दर बनवाए जा रहे भवन निर्माण में लोगो को परेशान किया जा रहा है जबकि निर्देश है कि उत्तर प्रदेश मेला अधिनियम 1938 के अंतर्गत घोषित मेला क्षेत्र को छोड़कर नगर के पुराने व निर्मित क्षेत्र में 100 वर्गमीटर तक के भूखण्डों पर आवासीय भवनों के निर्माण,/पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए किसी भी प्रकार की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होगी किन्तु प्रतिबंध यह होगा कि महायोजना व भवन उपविधियों ,आदि के सेट बैक छोड़े गए हैं एवम निर्माण तीन मंजिला से अधिक न हो तथा अनाधिकृत रूप से विभाजित न हो। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि कई जगह से शिकायत मिल रही हैं कि दुद्धी नगर पंचायत के साथ साथ गांवो में भी दलालो के सूचना पर एक दो कमरों के निर्माण कराने वाले लोगों को भी जाकर परेशान किया जाता हैं जो उचित नहीं है ।उन्होंने साडा के कर्मचारियों को आगाह किया है कि किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए अन्यथा इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक की जाएगी।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal