समर जायसवाल-

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड दुद्धी अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने सनातन हिंदू धर्म का पावन “सविता देवता ” के अर्घ देने का महापर्व छठ माता के त्यौहार मनाए जाने के मद्देनजर आयोजन स्थल कैलाश कुंज मंदिर ग्राम मल्देवा , एवम प्राचीन शिवाजी तालाब दुद्धी घाटों का निरीक्षण किया । हिंदू आस्था के इस महापर्व पर हजारों व्रत धारियों का घाटों पर जमावड़ा लगता है और आस्था चरम पर होती है जिस को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार स्वयं घाटों पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।साथ ही शासन के कोविड गाईड लाईन का अक्षरशःपालन आयोजक से कराए जाने की बात कही । ज्ञात कराना है कि 21 नवंबर को छठ व्रत धारियों द्वारा सूर्य देवता को अर्घ दिए जाने का धर्मावलंबियों के द्वारा बताया जा रहा। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ,अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ,जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, ग्राम प्रधान मल्देवा रामफल यादव ,वीरेंद्र कुमार के साथ ही साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह,आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal