– सदर तहसील क्षेत्र के बिजौली गांव का मामला
– घर सहित उसमें रखे सारे सामान जलकर हुआ खाक बीती रात की घटना
– घंटों फोन किए गए टोल फ्री नंबर पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड वाहन ना ही पहुंची पुलिस फोर्स

सोनभद्र। रावट्सगंज सदर तहसील क्षेत्र के बिजौली गांव मैं बीते रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग घर गिरस्ती सहित सारे सामान जलकर हुआ खाक पीड़ितों ने घंटों टोल फ्री नंबर पर पुलिस व दमकल विभाग को किया गया फोन नहीं पहुंची सहायता को फायर विगेत तो आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह बचे लोग। बता दे कि बिजौली गांव निवासी बिक्रम वीयर का कच्चा मकान व झोपड़ी मलाई लगाकर ज्यूँको उपार्जन कर रहे थे की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लग गई आग देखते ही देखते आग इतनी तेज लपटों में लगने लगी किसी तरह से आसपास के लोगों द्वारा सोए लोगों को बचाया गया वही पीड़ित विक्रम विहार ने बताया कि हम लोगों द्वारा कई बार सरकारी टोल फ्री नंबर पर फोन किया गया मगर पूरी रात बीत गए ना पुलिस पहुंची ना ही फायर ब्रिगेड के वाहन आसपास के लोग ना होते तो कई लोगों की जिंदगी या ना बच पाती वही घर के पूरे सामान राशन सामग्री सहित घर जलकर खाक हो गया पीड़ित श्री बिहार ने बताया कि राशन हुआ सामान लाखों में जलकर खाक हो गए वहीं पीड़ित ने बताया कि कैसे करेंगे हम गुजारा खाने को नहीं एक भी बचा दाना कहां रहेंगे एक ही निवास किसी तरह कर रहे थे हम गुजारा।इस सन्दर्भ में सदर एसडीएम डॉ केएस पांडेय ने बताया कि अभी तक हमें संदर्भ में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी हालांकि हल्का लेखपाल को भेजकर मामले की जांच कराकर संबंधित पीड़ित को मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal