
बीजपुर (सोनभद्र )सरकार के दिशा – निर्देशों का पालन करते हुए डी ए
वी पब्लिक स्कूल रिहंद में
‘ शक्ति मिशन शपथ ‘ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य राजकुमार ने अध्यापक – अध्यापिकाओं सहित विद्यालय के सभी कर्मचारियों को बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन
की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करने तथा समाज के लिए प्रेरक संदेश देने की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि नारी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन में ही राष्ट्र की
संप्रभुता, शक्ति और सम्मान सन्निहित है।
मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश दिनकर ने बताया है कि
इस दिशा में आनलाइन
गतिविधियों के अंतर्गत
शिक्षकों द्वारा ‘ शक्ति मिशन ‘ के उद्देश्य पर परिचर्चा के माध्यम से
बालक – बालिकाओं को
उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए
जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। पटाखों
से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और करोना काल
में जीवन पर पड़ने वाले
उसके घातक परिणामों
पर केंद्रित विद्यार्थियों के
लिए विद्यालय द्वारा ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा
है ।
विद्यालय परिवार ने अभिभावकों और बच्चों
से पटाखों के निषेध के साथ सुरक्षित दीवाली मनाने की अपील करते हुए उनके जीवन की मंगल – कामना की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal