सोनभद्र ब्यूरो
हिंदी साहित्य जगत में ओज के सशक्त हस्ताक्षर हिन्दुतान के तमाम मंचों पर आयोजित होने वाले बड़े कवि सम्मेलनों में अपने कुशल संचालन के लिए जाने जाने वाले कमलेश राजहंस के जन्मदिवस पर वर्चुअल कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ लखन राम जंगली,डॉ छोटेलाल सिंह सुरेन्द्र नाथ सिंह कुशक्षत्रप,इं राहुल प्रवाह,गोपाल कुशवाहा,राधेश्याम पाल, व दिलीप सिंह दीपक ने अपनी बेहतरीन काव्य प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। सभी लोगों ने राजहंस के स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की मंगल कामना की , वर्चुअल गोष्ठी का संचालन म्योरपुर के युवा कवि यथार्थ विष्णु ने किया , कार्यक्रम की रूपरेखा व आयोजन जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंच म्योरपुर के सचिव सत्यनारायण यादव (अधिवक्ता) के सौंजन्य से किया गया । गोष्ठी के आखिर में कमलेश राजहंस ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करने के बाद अपने जन्मदिवस पर वर्चुअल काव्य गोष्ठी में के आयोजन व शिरकत करने वाले सभी कवियों व श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। सभी कवियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने का शुभाशीष देकर अंत में गोष्ठी समापन की घोषणा की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal