महिलाओं/दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर युवा कांग्रेस ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर जाकर राज्यपाल के नामित ज्ञापन,द्वारा जिलाधिकारी ,डिप्टी कलेक्टर सुशील कुमार यादव को दिया

, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष /सांसद सोनिया गांधी जी के आवाहन पर,भारतीय युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे जी के निर्देश पर युवा कांग्रेस सोनभद्र में आज महिलाओं/दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इसमें उत्तर प्रदेश के अंदर अगर देखा जाए तो आए दिन लड़कियों/ महिलाओं के छेड़छाड़ के मामले देखने/ सुनने को मिलने रहते हैं,साथ ही दलित समाज भी अपने आप को बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहा है। इन सब को लेकर हाईकमान चिंतित है , इन घटनाओं से समाज में आम लोगों के बीच जो सोच बन रही है उसी को लेकर युवा कांग्रेस ने मांग किया है कि इस प्रकार के घटना को अंजाम देने में जो लोग भी शामिल है अथवा जिनका भी नाम आ रहा है उन सब पर तत्काल प्रभाव से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। ताकि समाज और आसपास लोगों में इस तरह का संदेश जाए कि लोग अपने आप को भयभीत न महसूस करें ।इसी मांग को लेकर उच्च निर्देश पर युवा कांग्रेस सोनभद्र जिला कलेक्ट्रेट पर जाकर ज्ञापन दिया । रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि आए दिन होने वाली घटनाएं जो दलितों/ महिलाओं पर हो रही है उससे समाज बहुत डरा हुआ है इस पर सरकार को खुद संज्ञान लेकर त्वरित बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा महासचिव अंशु मद्धेशिया, रॉबर्ट्सगंज नगर उपाध्यक्ष अनिल बियार,नगर महासचिव अनिल चौबे, अजय कुमार उपस्थित रहे ।

Translate »