गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी के 29 सौ बिगहा भूमि सर्वे के दौरान अभिलेखों में हेराफेरी कर भू माफियाओं के द्वारा हजम कर दिया गया था इसके बाद आदिवासियों ने इस मामले को शासन प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया था जो दो माह पुर्व शासन प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने जांच पड़ताल की प़क़िया कर के जगह आम लोगों के द्वारा अधिग्रहण किया गया भूमि का पैमाईश भी किया और आदिवासियों की जगह जमीन भी निकली लेकिन उस भूमि पर आज तक कब्जा तक तो दिलाया नहीं गया लेकिन आदिवासियों को जमीन सम्बन्थित तमाम मामले में मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में सुमीत कुमार गौंड विजय गौड़ श्रीराम गौड़ रामलाल सुखराम इत्यादि आदिवासियों ने बताया कि भू माफियाओं दौरा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर जहां परेशान किया जा रहा वहीं हमारे पशुओं पर भी अत्याचार किया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को
विजय गौड़ के गाय को बेरहमी से पीटने के पश्चात पैर तक तोड़ दिया गया जिसकी सुचना पुलिस चौकी पर देने के पश्चात भी मारने वाले लोगों पर कार्रवाई तक नहीं की गई।इस सम्बन्ध में आदिवासियों ने अपने पुस्तैनी भूमि के मामले के साथ अपनी सुरक्षा के साथ पशुओं की भी पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है।