समर जायसवाल-

दुद्धी। दुद्धी नगर के सड़कों पे बिना मास्क लगा कर एवं ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों पे जांच में जुटी पुलिस ने उक्त वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की हैं। शहर में तिराहे मोड़ के पास आज पुलिस ने वाहनों की सघन जांच की है। इस दौरान पुलिस का सर्वाधक फोकस ऐसे वाहन चालकों पर रहा जो कि ट्रैफिक नियम को धता बताते हुए सड़कों पर फर्राटे मारते हुए वाहन दौड़ा रहे थे और ऐसे वाहन चालकों में एक बाइक में तीन लोग बैठकर यात्रा करते हुए सर्वाधिक सामने आए हैं।

एस आई इनमामूल हक के बताया की ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 15 बाइक का चालानी कार्रवाई करके उन्हें समझाइश दी गई है। वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनने के साथ ही दो पहिया वाहन में 2 से ज्यादा लोग बैठकर यात्रा न करें। इस दौरान एस आई सुधीर कुमार व तमाम कॉन्सटेबल मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal