
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
छत्तीसगढ़ के चरचरी गाव मे सोमवार की रात हाथियो ने मचाया उत्पात।
बभनी।छत्तीसगढ़ के जंगलो से भटक कर आए हाथियों का झुण्ड एक सप्ताह से सीमावर्ती गाव मे उत्पात मचाए हुए है। रविवार की रात बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गाव मे मासुम बच्ची को कुचल कर मार दिया।इसके बाद हाथियों का झुण्ड छत्तीसगढ़ के चरचरी गाव पहुच गये जहा पर उत्पात मचाए हुए है।
रविवार की रात नेमाना गाव में मासुम बच्ची को कुचल कर मारने के बाद हाथियों का झुण्ड छत्तीसगढ़ के चरचरी गांव पहुंच गये और वहा आतंक मचाया।आठ किसानो की फसलो और एक किसान का मकान क्षति ग्रस्त कर दिया।हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है ।जगलो का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर आतंक बढता जा रहा है।क्षेत्र के ग्रामीणों मे जिसको लेकर भय व्याप्त है ।हाथियों के झुण्ड के सामने वन विभाग की टीम भी बेबस है।चरचरी के वन दरोगा शंखलाल ने बताया कि फूलकुंवर,दिलबरन, प्रेमलाल,डूंडी सिंह, बलदेव,लालमन,रामशकल,के खेतो मे लगी फसल और फुलकुवर का मकान को भी क्षति पहुचाया है।हाथी गाव मे कोहराम मचाने के बाद फिर चरचरी के जंगलों मे चले गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal