बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में गत माह 27 अक्टूबर से चालू माह नवंबर की 2 तारीख तक आयोजित किए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह सोमवार की सायं परियोजना के समनव्य प्रेक्षागृह में कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए समाजिक दूरी व अन्य दिशा निर्देशों के साथ संपन्न किया गया । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकरी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से किया । मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने अपने संबोधन के जरिए रिहंद परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित किए ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद का पात्र बताया । उन्होने प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए कहा कि ईमानदारी इंसान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है । वे सभी सिर्फ जागरूकता सप्ताह तक ही ईमानदारी का निर्वहन न करें बल्कि अपने समूचे जीवन काल में इसे अपनाने का प्रयास करें । कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रथम प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड आई) हिमालिनी ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन मान्नालाल आश ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अनंत चरन साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री एस कृष्णा, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर व पदशिकारी महिलाएँ, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) नीरज कुमारआदि के साथ-साथ काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे ।