बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी रिहंद परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख परियोजना ने आस-पास के क्षेत्रों में इस महामारी के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है | एनटीपीसी ने कोविड टेस्ट के लिए कई शिविर भी लगवाए और अधिक से अधिक कोविड टेस्ट कराए एवं लोगों को मास्क एवं सेनिटाईजर बाटें |
एनटीपीसी ने दो गज दूरी बनाए रखने का आग्रह किया, समय-समय पर हाथ धोना, कान, नाक तथा मुँह को बार-बार हाथ न लगाना , और इममुनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार लेना एवं सभी को बिना जारूरत घर से बाहर ना निकलने का आग्रह किया।
हर जगह समय-समय पर सेनिटाईजर का छिड़काव किया जा रहा है जिससे हम इस परिसर एवं आस पास के इलाकों को कोरोना मुक्त कर सकें और इस महामारी से लड़ सके। एनटीपीसी रिहंद का इस महामारी से बचाव के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal