ओबरा तहसील में भी महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ
-ओबरा विधायक ने किया अनावरण, दो महिला कर्मचारी तैनात
फरियादियों की हर समस्याओं का होगा निदान-श्री प्रकाश चंद(एसडीएम ओबरा)
ओबरा–नवागत तहसील प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह के दौरान ओबरा विधायक संजीव गौड़ ने सोमवार को महिला हेल्प डेस्क का अनावरण किया। संबोधन के दौरान विधायक श्री गौड़ ने कहा पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी हमारे मुख्यमंत्री ने ली है। मुख्य अतिथि विधायक संजय गौड़ ने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों समेत जन समुदाय से अपील की है कि महिलाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाएं जैसा कि हम अपने परिवार के प्रति सोच रखते हैं।एसडीएम श्रीप्रकाश चंद्र ने कहा महिला हेल्प डेस्क पर उन्होंने दो नियमित महिला कर्मचारी राजस्व लेखपाल नीलम द्विवेदी और प्रक्रिया की ड्यूटी फरियाद सुनने व निस्तारण के लिए लगाए गए हैं। उनके कार्य व्यवहार तथा फरियादियों की समस्या समाधान के लिए वह हर संभव मदद करेंगे। एसडीएम ओबरा ने कहा कि विशेष आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित महिलाएं आकर उनसे अपनी समस्या और उत्पीड़न संबंधी बातें बता सकती हैं नियमानुसार अवश्य ही समाधान करेंगे।तहसीलदार सुनील कुमार ने कहा पूरे जनपद में महिला हेल्प डेस्क शुरू किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्थापित डेस्क तक आने वाली हर पीड़िता को अवश्य ही ससम्मान सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा व महिला एसआई सविता सरोज ने महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, तथा आपातकालीन पुलिस सहायता सेवा हेतु डायल 112 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भयमुक्त होकर अपनी समस्या बताने तथा उनके निदान का वचन दिया। मातृ शक्ति के तौर पर आमंत्रित महिलाओं में प्रधानाचार्य रिचा परिहार, डॉ विभा पांडेय ने उत्पीड़न के प्रति आक्रोश प्रकट किया साथ ही सांत्वना स्वरूप उपस्थित महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए महिला हेल्प डेस्क को सराहनीय पहल बताते हुए हर्ष प्रकट किया। इससे पूर्व बच्चों ने स्वागत व सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत कर समारोह को उल्लासपूर्ण बनाया।
इस अवसर पर गीतांजली चौबे, ममता पाठक समेत तमाम महिलाओं के अतिरिक्त अधिवक्ता एस के चौबे, मनोज पाठक, शिशिर कुमार, शशि रंजन श्रीवास्तव, सुखनंदन चौरसिया,ओबरा लेखपाल ओम प्रकाश चतुर्वेदी के अलावा तहसील परिवार से नाजिर ओबरा भगवान सिंह, विजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र त्रिपाठी, अमरेश पाठक, विजय गुप्ता, इत्यादि समेत भारी संख्या में अधिवक्ता वादी और अन्य लोग मौजूद रहे।