सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के राजकीय महाविद्यालय रॉबर्ट्सगंज के छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण करने हेतु सेल्फ डिफेंस का ऑनलाइन प्रशिक्षण 17 अक्टूबर से प्रतिदिन दिया जा रहा था।जिसका आज 26 अक्टूबर को सकुशल समापन हुआ। इस कार्यक्रम को महाविधालय के प्राचार्य डॉ वन्दना जी के अध्यक्षता में व कार्यक्रम प्रभारी डॉ आनन्द कुमार जी के संयोजन में,डॉ गिरीश कुमार,डॉ दिलीप कुमार,डॉ मंजूषा राय,समेत महाविद्यालय परिवार के सभी श्रेष्ठजनों के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य ट्रेनर स्नेहा सिंह ने सेल्फ डिफेंस का विधिवत 9 दिनों तक लगातार प्रशिक्षण दिया।बीच में महिला सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर निबन्ध,पोस्टर,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal