ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत का चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता ही रहेंगे प्रत्याशी
(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विधा मन्दिर इंटर कालेज परिसर में शनिवार को भारती जनता पार्टी म्योरपुर मण्डल की बैठक म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देव तुल्य है भाजपा सत्ता के लिये कार्य नही करती भारत माता की जय के लिये कार्य कर रही है जिसका उद्धाहरण दुद्धी विधान सभा है
भारती जनता पार्टी ने कप प्लेट पर मुहर लगाने के लिये कार्यकर्तओं से अपील किया जिसके फलस्वरूप बिना किसी लोभ के समस्त कार्यकर्ताओ ने बड़-चड़ कर ओटिंग किया उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष भी राष्टीय अध्यक्ष बन सकता है इस पार्टी में परिवार वाद नही चलता कार्यकर्ताओ से अपील किया कि आप गांव गांव जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को बताये किन किन लोगों तक उज्जवला योजना,शौभाग्य योजना प्रधान मंत्री आवास,प्रॉपर्टी कार्ड पहुची है कितने लोग अभी वंचित है इसका आकलन करे प्रधानी,क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के चुनाव नजदीक है
इस लिए डोर टू डोर जा कर जनता से संपर्क कर गांव वॉर सूची बनाये कहा कि सरकार ने प्रॉपर्टी कार्ड बनवाने के लिये एक योजना चलाई है इस योजना से जिनके पास प्रॉपर्टी कार्ड होगा उसे 50 हजार से 1 लाख रुपये तक बैंक लोन देगी इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
कहा इस बार पार्टी ने निर्णय लिया है।
ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के चुनाव में भारती जनता पार्टी अपना प्रत्यासी लड़ाएगी जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी इस दौरान पूर्व जिला मंत्री सोना बच्चा अग्रहरी,दीपक सिंह,जगदीश बैसवार,जीत सिंह खरवार ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन प्रेम चन्द्र अग्रहरी ने किया इस दौरान दुलार गोड़,प्रशांत श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,,गौरी शंकर सिंह,सुजीत कुमार अग्रहरी,मोनू जायसवाल,जितेंद्र अग्रहरी,जिला कार्य समिति सदस्य होरीलाल पासवान,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal