सोनभद्र।जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाउपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक अरविंद सिंह के अध्यक्षता में
अविभाजित जनपद मिर्जापुर के जमीनी नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं संसदीय सचिव ‘स्व० राम प्यारे पनिका जी’ की 22 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ,और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यथिति के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी जी मौजूद रहे।
मिथिलेश द्विवेदी ने कहा की रामप्यारे पनिका जी जनपद के विकास को एक नया गति प्रदान किये थे, पनिका जी का योगदान अतुलनीय है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा पनिका जी अधिवासियों ,शोषित, बंचित लोगों की आवाज थे, जनपद में तमाम कल कारखानों की नींव भी उनके सतत प्रयास की देन रही है। ऐसे महान ब्यक्तित्व को जनपदवासी कभी भुला नही पाएंगे।
जिला उपाध्याय जगदीश मिश्रा ने कहा कि पनिका जी के जाने के बाद से जनपद का विकास रुक सा गया है। पनिका जी इस जनपद के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ा किंतु असमय मृत्य से हम सब एक सशक्त नेता को खो दिया, आज भी पनिका जी आदिवासियों के दिलो में जिंदा है।
कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी जी ने किया।
उक्त मौके पर राजेश द्विवेदी, उषा चौबे , फरीद अहमद ,नामवर कुशवाहा,हरेंद्र पांडेय, जितेंद्र पासवान, प्रमोद पांडेय, अमित चतुर्वेदी,श्रीकांत पासी, जुल्फेकार हैदर ,सत्यदेव पांडेय , बाबूलाल पनिका, निगम मिश्रा ,मृदुल मिश्रा ,प्रदीप चौबे, सालीग्राम कांउजिया, विवेक सिंह, सूरज वर्मा, अभिषेक शुक्ला, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।