
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र ) स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी दुर्गा पूजा पंडाल में रामनवमी के अवसर पर शनिवार की सुबह बिधिबिधान के साथ हवन पूजन तथा कन्या पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कोविड-19 को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति ने लोगों को दूर दूर बैठाकर महाप्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की थी। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। भजन और अन्य कला के माहिर कलाकार मन्नू तिवारी, भोला वर्मा,रामप्रकाश व शालिनी ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थिति भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। प्रस्तुत गीतों पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए। शनिवार दोपहर से शुरू भण्डारे में शाम तक श्रद्धालु भक्तों ने भारी संख्या में महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदर बने।

समूचे कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, महामंत्री विकाश मंगला, रविन्द्र गुप्ता,प्रेमचंद गुप्ता, संजय गुप्ता, विनोद गर्ग,जयराम शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण और सराहनीय रही। विशेष आगन्तुक भक्तों में जिला पंचायत सदस्य केदार यादव,अनिल त्रिपाठी, डॉक्टर गिरजाशंकर पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवधारी गुप्ता, जसवंत सिंह, संदीप उपाध्याय, लल्लन सिंह , सहित काफी संख्या में ग्रामीण और आस पास के रहवासियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। मंच संचालन का कार्य धनन्जय शर्मा ने निभाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal