(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री ग्राम पंचायत के कमरीड़ार टोले में शनिवार सुबह बजे के आस पास कुएं से पानी लाने गये युवक की कुए में गिरने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरीडाड़ निवासी रामभवन 30 वर्ष पुत्र रामकिशुन अपने घर से पांच सौ मीटर दूर पुराने घर स्थित कुएं से पानी भरने गया था जहां पानी भरते समय पैर फिसल गया होगा जिससे उक्त युवक गहरे कुएं मे समा गया।काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की तो युवक का गमछा कुएं में उतराया मिला।परिजनों ने आनन-फानन में कुएं से युवक को निकालकर सीएचसी म्योरपुर में लाया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।स्वास्थयकर्मियों ने मेमो के माध्यम से पुलिस को सुचना दी।सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal