समानता के लिए महिलाओ को खुद दिखानी होगी अपनी काबिलियत

महिलाये ही नशा खोरी से मुक्त करने में सक्षम

बनवासी सेवा आश्रम में नौ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में गुरुवार को उषा इंटरनेशनल और शिडवी के सहयोग से आयोजित नौ दिवसीय सववलम्बन सिलाई प्रशिक्षण का खण्ड विकास अधिकारी पी के पांडेय ,जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ और स्टेट हेड विजय पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन वितरण के साथ समापन हुआ मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि महिलाओ के सववलम्बन से आर्थिक सामाजिक और आध्यात्मिक विकास होगा और परिवार समाज मे महिलाओ के प्रति सम्मान का भाव आएगा।उन्होंने कहा कि जिस घर मे महिला पढ़ी लिखी और हुनर मंद होंगी वह घर हर मायने में विकसित होगा

श्री पांडेय ने कहा कि इस क्षेत्र में एक बुरी आदत शराब पीने की है जिससे महिलाओ को ज्यादा नुकसान होता है।लेकिन जिस दिन महिलाये संकल्पित हो जाये पुरुषों से शराब छुड़वा सकती है। मान सिंह और विजय पांडेय ने कहा कि 50 ग्राम पंचायतों में 50 मास्टर सिलाई प्रशिक्षकों द्वारा एक हज़ार महिलाओ और लड़कियों को सिलाई सिखाई जायेंगी तो इतने लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे। शुभा प्रेम ने नौ दिन चले प्रशिक्षण की जानकारी दी।इस दौरान नीरा बहन द्वारा बहनों को उत्साहित करने वाला गीत तोड़ तोड़ के बंधनों को देखो बहने आती है सुनाई और लड़कियों द्वारा कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा डीप प्रज्वलित किया गया। मौके पर डॉ विभा,देवनाथ सिंह केवला दुबे बिना मिश्रा, नीरा ,पूजा,देवकुमारी तैयब,सलमा आदि रही।संचालन शिव सरन ने किया।

फ़ोटो

Translate »