(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर स्थानीय कस्बे में गुरुवार को बिजली विभाग ने बिजली बकायेदारों पर कसा शिकंजा बिजली विभाग के टीजी II राम ज्ञान ने बताया की शासन के दिशा निर्देश पर अभियान चलाया गया 5 हजार से ऊपर बकायेदारों का कनेक्शन काटने का उच्चाधिकारियो से निर्देश मिला है।

अनुपालन में कार्यवाही करते हुए 9 बकायरदारो के कनेक्शन काटे गये है तथा 35 हजार राजस्व वसूली भी किया गया है श्री ज्ञान ने कहा कि जो भी बकायेदार है वे अपना बिजली का बिल समय रहते जमा कर विच्छेदन की कार्रवाई से बचें इस मौके पर आरिफ खान संविदा
महमूद आलम संविदा लाइन मैन
उदय शंकर संविदा लाइन मैन
पंकज मीटर रीडर आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal