रामजियावन गुप्ता/बीजपुर । (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार के सुबह एनटीपीसी रिहंद के प्रशासनिक भवन में महिला अधिकारियों को एसएचओ (बीजपूर), श्याम बहादुर यादव ने सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी । श्री यादव ने बताया कि उन्हें किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए किन-किन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करानी है।इस दौरान मुख्य अतिथि दीपसिखान वर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, बी.ई) ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन अजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन अनित कुमार व नीरज कुमार के साथ- साथ महिला कर्मचारियों में दीप शिखा,रूबी, हिमालिनी एवं महिला आरक्षी आदि उपस्थित थीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal