बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रिहन्द परिसर तथा हंस वाहिनी इंटर कालेज सिरसोती में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव एंव महिला पुलिस अनामिका ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी की महिला कर्मचारियों और विद्यालय की छात्राओं को जागरूक करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया। प्रभारी निरीक्षक ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निर्भीक होकर अपना काम करें, महिलाओं, बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री ने मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को नवरात्र के पर्व पर शक्ति का अवतार बताया है। उन्होंने बालिकाओं से अपील की है कि आप लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस आप के मर्यादा को बचाने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं , बालिकाओं को आश्वस्त किया कि किसी तरह की समस्या आने पर टोल फ्री नम्बर 1090,181,112,102,108 और थाने के नंबर 9454404274 पर कॉल करके निः संकोच अपनी समस्या बता सकती हैं ।काल रिसीवर करने तथा आप की मदद करने वाली महिला पुलिस होंगीं । आप के साथ किसी प्रकार का अपराध छेड़ छाड़, अमर्यादित टिप्पणी, अश्लील हरक्क्त अथवा अश्लील शब्दों का उच्चारण करने वाले हर मनचलों, शोहदों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही पुलिस करेगी बस आप सभी को अपने शक्ति को समय पर दिखाना होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने पुलिस के इस तरह के प्रयास की प्रशंसा करते हुए आगंतुक पुलिस के अधिकारी तथा कर्मचारियों के प्रतिआभार व्यक्त किया।