समर जायसवाल –
कोविड-19नियमों के अनुपालन के साथ होगा आयोजन
श्रीरामलीला मैदान पर इस बार नही लगेगा दशहरा मेला और नही लगेंगी कोई भी दुकानें।
दुद्धी/सोनभद्र। गुरुवार को दुद्धी की सुप्रसिद्ध श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ हो रहा है।
इस बार कोविड -19 के कारण यह अति प्राचीन रामलीला मंचन का कार्यक्रम केवल 5 दिवसीय होगा।
22 से प्रारम्भ होकर 26 को सम्पन्न होने वाली रामलीला मंचन में आयोजन स्थल पर पूरी सतर्कता व निगरानी रखी जायेगी दर्शक श्रद्धालुओं को रामलीला के दर्शन में मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइज,थर्मल स्कैन का भी पालन करना होगा। साथ ही शासन प्रशासन व आयोजन समिति के सुझाव व दिशा निर्देश भी अनुमन्य होगें। आयोजन स्थल पर निर्धारित स्थान पर ही बैठना होगा साथ ही उक्त स्थान पर सफाई का भी ध्यान रखना होगा। कार्यक्रम स्थल पर पान गुटखा,मशाला, या कोई अन्य खाने वाली वस्तु का प्रयोग की अनुमति नही होगी। कुल मिलाकर कोविड 19 व धारा 144 के साथ शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का भी अनुपालन आवश्यक होगा।
इस आशय की जानकारी श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल व महामंत्री आलोक अग्रहरि ने दी है।