रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली व डोडहर में गली गलौज व मारपीट के मामले में चार लोगों पर एनसीआर दर्ज कर जांच में जूटी पुलिस। पहला मामला ग्राम सभा महुली का हैं जहाँ राजेन्द्र पुत्र पन्ना लाल ने तहरीर देकर बताया कि उसका 18 वर्षीय पुत्र प्रीतम शाम के समय घर से सामान लेने बाजार जा रहा था रास्ते मे ऊदल पुत्र राजेश, राजेश पुत्र गंगा व जसकुमार पुत्र धानुक उसे मारने लगे मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान महुली मेवालाल ने छुड़ाने की कोशिश की तो वो लोग उन्हें भी मारने पीटने लगे। दूसरा मामला डोडहर का हैं जहाँ पर पूर्व में वच्चों के विवाद ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली- गलौज करते हुए आपस में मारपीट कर लिए। सोमवार की देर सायं डोडहर निवासिनी रीता देवी पत्नी पवन कुमार धइकार की तहरीर पर बीजपुर पुलिस ने वहीं के निवासी राम अशीष पुत्र जनक धइकार व उपरोक्त तीनो के खिलाफ आई पी सी की धारा 323 व 504 के तहत एन सी आर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal