
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) प्रत्येक वर्षो की भाँति इस वर्ष भी बाजार स्थिति दुर्गा पूजा एंव रामलीला कमेटी द्वारा पूजा पंडाल में जगत जननी माँ दुर्गा सहित गणेश भगवान और अन्य देवी देवताओं की विशाल प्रतिमा स्थापित कर शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन हर्ष एंव उल्लास के साथ पूजा प्रारम्भ किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह ने पूजा पंडाल और प्रोजेक्टर पर दिखाए जा रहे रामायण का फीता काटकर उदघाटन करते हुए श्रीधाम बृन्दावन से आये हुए आचार्य आदर्श शास्त्री ने मुख्य यजमान राम बाबू वर्मा से विधि विधान से पूजा अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराया। कोविड19 के मद्देनजर इस वर्ष सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार समिति के तरफ से बार-बार घोषणा की जा रही थी कि मास्क लगाकर ही आये,शोसल डिस्टेंस का पालन करे बिना मास्क के पंडाल में आने की अनुमति नही हैं। समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि कोविड19 महामारी के

चलते इस वर्ष रामलीला नही हो रहा उसके स्थान पर प्रतिदिन शाम 8 से 12 बजे तक प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण का प्रसारण होगा। उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल त्रिपाठी,ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल मेहता,जय प्रकाश सिंह, गोपाल , मुन्ना लाल,उपेन्द्र सिंह,समिति के उपाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ,रविन्द्र गुप्ता संजय गुप्ता,महामंत्री विकास मंगला,कोषाध्यक्ष विनोद गर्ग समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण और के साथ साथ भारी संख्या भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जयराम शर्मा ने किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal