समर जायसवाल-
वाहन दुर्घटना में कल गुरुवार की शाम युवक की हुई मौत
दुद्धी/ सोनभद्र| गुरुवार की शाम वाहन दुर्घटना में मृतक हुए युवक की शव को आज शाम सवा चार बजे परिजनों ने माँ काली मंदिर तिराहे के पास मुख्य मार्ग पर रख कर रांची रीवा मार्ग जाम कर दिया।परिजन मुआवजे की लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे और दहाड़े मार कर रो रहे थे।कि जाम की सूचना पर फौरी तौर पर मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने परिजनों को काफी समझा बुझा कर लोगो को मार्ग से हटवाया और शव को दाह संस्कार हेतु कनहर नदी तट भिजवाया।कारीब 25 मिनट बाद यातायात बहाल हुआ।
बता दे कि कल देर शाम विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव में विंढमगंज की ओर से दुद्धी आ रही एक टाटा मिनी ट्रक कनहर नदी पुल से ठीक पहले अनियंत्रित होकर गढ्ढ़े में कूद गई थी जिस पर सवार चार लोगों में से एक युवक रंजीत कुमार उर्फ रिंकू उम्र 35 वर्ष पुत्र अरुण कुमार की मौत हो गयी थी।मृतक क़स्बा स्थित एक एजेंसी में काम करता था जो एजेंसी के वाहन से माल की सप्लाई दे वापस दुद्धी आ रहा था कि क़स्बा पहुँचने से 5 किमी पूर्व घटित दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी।मृतक के 5 वर्ष व 3 वर्ष के दो बच्चे है जो अनाथ हो गए|