
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ड्रेस वितरण का काम एनजीओ के द्वारा शुरु कर दिया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की खंड मिशन प्रबंधक मिथिलेश पांडेय ने बताया कि आज पहले दिन प्राथमिक विद्यालय कन्हैयाडांड़ में 396 व प्राथमिक विद्यालय देवनाटोला में 204 बच्चों में ड्रेस वितरित किया गया जो सूरज लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार कराया गया था जो एडीओ आईएसबी विजयभान सिंह के द्वारा वितरित किया गया।इस दौरान बीएमएम महेश कुमार व विनोद कुमार समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। ड्रेस की सिलाई को लेकर कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में इस बात की चर्चा थी कि एनजीओ के ड्रेस की सिलाई समूह सखियों से न कराकर कहीं अन्य लोगों के द्वारा

कराया जा रहा है।जब इस संबंध में खंड मिशन प्रबंधक मिथिलेश पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सभी ड्रेसों की सिलाई का काम ग्रामीण स्तर पर समूह की महिलाओं को एक छोटे रोजगार के तहत दिया गया है जिसकी सिलाई के लिए समय बहुत कम बचा था इसलिए उनके परिवार के लोग सिलाई करने में उनका हांथ बंटाकर जल्दी तैयार करने में लग जाते हैं क्योंकि मानक के अनुरूप गुणवत्ता का भी ध्यान रखना है।और सिलाई हेतु ड्रेस समूह से अलग के लोगों को नहीं दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal