मुख्य मार्ग से हवाईपट्टी रोड़ के पटरी किनारे बने भवन आ रहे जद में हवाईपट्टी मार्ग के निर्माण के बाद शुरू हुई पटरी निर्माण की कवायद(म्योरपुर/पंकज सिंह)
म्योरपुर स्थित हवाईपट्टी के विस्तारीकरण कार्य गति आने लगी है,टर्मिनल बिल्डिंग के फाउंडेशन के कार्य पूर्ण हो चुका है वही बाउंड्री निर्माण का कार्य चल रहा है । विस्तारीकरण क्षेत्र मे पड़ने वाले ऊंचे मकान तोड़े जा चुके है तथा हवाईपट्टी को जाने वाली सड़क का निर्माण हवाईपट्टी मेन गेट तक पूर्ण हो चुका है ।
बुधवार को राजस्व निरीक्षक आरिफ के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक तथा लोक निर्माण विभाग के नंदलाल राम व रमाकांत भारती अवरअभियंता के नेतृत्व में हवाईपट्टी मार्ग के मध्य से 7 मीटर दोनों ओर की जमीन नापी गयी इसके जद में आने वाले भू स्वामियों की कितनी भूमि पटरी विस्तार में आएगी लोक निर्माण विभाग के अवरअभियंता द्वारा नोट किया गया
राजस्व निरीक्षक मु.आरिफ ने बताया कि मुख्य मार्ग से 144 मीटर तक हवाईपट्टी रोड़ के किनारे सरकारी भूमि है इसके आगे लोगो की ब्यक्तिगत भूमि है जिसकी नापी कर शासन को भेजा जाएगा।सँयुक्त टीम की नापी से रोड़ किनारे अपनी दुकान चलाने वालों में रोजी रोटी जाने का भय दिखने लगा है।जेईनन्दलाल राम ने कहा कि मकान स्वामियों की क्षति न हो इसके लिये उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal