सोनभद्र।आज 13 अक्टूबर 2020 को समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के जिलाध्यक्ष विजय यादव के निर्देश पर महफूज आलम खाँ व कामरान उल्लाह खान की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यालय के पास विद्युत विभाग द्वारा आम जनता का शोषण करने व विद्युत कनेक्शन बिना किसी नोटिस दिए काटे जाने तथा लॉकडाउन अवधि का बिल माफ किए जाने वह शेष अवधि का बकाया बिल 50% घटाने का ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महफूज आलम खान मीडिया प्रभारी व कामरान उल्लाह खान नगर अध्यक्ष सपा0 ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय देश व प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन जिसमें सारे कामकाज व्यवसाय रोजगार व मजदूरी आदि लॉक डाउन होने के कारण पूर्णतया बंद हो गए थे जिसमें विद्युत विभाग द्वारा उक्त लॉकडाउन अवधि का विद्युत बिल की मांग किया जा रहा है जबकि संपूर्ण लॉकडाउन देश व प्रदेश सरकार द्वारा किया गया आम जनमानस के पास आयका कोई स्रोत नहीं होने के कारण उक्त लॉकडाउन अवधी का विद्युत बिल के भुगतान की मांग किया जाना शासन प्रशासन की दुनियती का घोतक है। जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से शासन प्रशासन द्वारा जनता की अनदेखी करते हुए जनता को धन उगाही का साधन समझकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जब देश व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा ही संपूर्ण लॉकडाउन किया गया तो आम जनता से विद्युत बिल की वसूली किया जाना क्या न्याय संगत है यह भाजपा सरकार की मनसा को सांप प्रदर्शित करता है कि उन्हें मात्र जनता से वसूली करना है और एकमात्र वसूली ही उनका ध्येय है। जनता मरे या जिए शासन प्रशासन के कानपुर कोई जू तक नहीं रेंगनी है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि लॉकडाउन अवधि का संपूर्ण बिल माफ करते हुए शेष अवधि का बकाया विद्युत बिल को 50% कटौती करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाया जाए साथ ही साथ जिन विद्युत बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन बिना किसी सूचना के काटा जा रहा है उन्हें विभाग द्वारा समय उपलब्ध कराया जाए जिससे वे अपना विद्युत बकाया धनराशि की व्यवस्था कर भुगतान कर सके क्योंकि वर्तमान समय में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन शिक्षा विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है यदि शासन प्रशासन द्वारा ही विद्युत कटौती की कटौती कर दिया जाएगा तो बच्चों शिक्षा से वंचित हो जाएंगे उनका पूरा साल बर्बाद होने की स्थिति बन जाएगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से अशोक पटेल, अजीत कुमार मौर्य, आमीन अंसारी, बलराज मौर्य, टीपू, रंजन पांडे, विनोद यादव, आनंद चौबे, मंगरु पटेल, सुरेश अग्रहरि, मनोज केसरी, आशीष शुक्ला, हसनैन अली, विषम अग्रहरी,श्याम मालवीय, जितेंद्र यादव, सुरेश कुशवाहा ,बृजेश रावत, नसीम कुरैशी, हरिशंकर विश्वकर्मा, शाहिद खान आदि उपस्थित थे।