(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरविल गांव के समीप भभनी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल चला रहे पति पत्नी बेटा घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुची 112 पुलिस तुंरन्त घायलों को म्योरपुर सीएचसी ले आयी जहाँ उपस्थित अधीक्षक डाक्टर श्रीवास्त द्वारा तुंरन्त उपचार किया गया

मोटरसाइकिल चला रहा बसन्त ने बताया कि हम अपने बेटे को म्योरपुर अस्पताल लेकर आये थे घर वापस जा रहे थे जैसे ही किरविल गांव के पास पहुचे सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार सामने से टक्कर मार दिया इलाज के रहे डाक्टर ने बताया कि मामता देवी पत्नी बसन्त 40 वर्ष

अमिशन पुत्र बसन्त 10 वर्ष का ईलाज चल रहा है ममता देवी के पैर में गम्भीर छोटे आयी है बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बेटे का इलाज चल रहा है पिता बसन्त को कोई चोट नही आई है।म्योरपुर थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष काशी सिंह कुशवाहा ने बताया की दुर्घटना का कारण बने ट्रक को पकड़ लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal