
शक्तिनगर।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा नोसेट 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीमों की प्रतिभागीता शानदार रही जिसके निर्णायक मंडलों ने भी सराहना की चयन प्रक्रिया के तहत एक टीम को विजेता घोषित किया गया यह टीम आगे क्षेत्रीय स्तर पर जाकर के प्रतिभाग करेगी । विजेता ई सेट टीम के सदस्य हैं श्री सुकांता भट्टाचार्य जी सौरभ कुमार , धीरज कुमार , रंजीत केसरी। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवासी चट्टोपाध्याय ने विजेता टीम को अपनी हार्दिक बधाई एवं आगे के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया इस अवसर पर परियोजना के अन्य महाप्रबंधक गण वरिष्ठ अधिकारी एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे
कार्यक्रम का संयोजन परशोत्तम लाल उप महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal