बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सागोबांध गांव में रविवार को सुबह वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों पक्षों के तरफ से थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने बताया कि प्रथम पक्ष से बालमुकुंद की तहरीर पर राजकुमार,दिलीप कुमार,अरुण कुमार पुत्र श्रीनारायण तथा विशाल कुमार पुत्र राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया वहीं दूसरे पक्ष से अरूण कुमार की तहरीर पर बालमुकुंद,रामचरण पुत्र वृजेश्वर प्रसाद तथा शुभम,रामसूरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर आईपीसी धारा 323,336,504 के तहत प्रथम पक्ष अरुण कुमार राज कुमार संजय कुमार दिलीप कुमार पुत्रगण श्रीनारायण व द्वितीय पक्ष से बाल मुकुंद व बृजेश्वर प्रसाद पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal