ब्रेकिंग
घोरावल (सोनभद्र) : शनिवार की भोर नगर से सटे खुटहा गांव में तीन दुकानों में आग लगी। भुक्तभोगियों के मुताबिक आग लगने से कुल मिलाकर लगभग दस लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। खुटहा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर के ठीक बगल में लगी विजय शुक्ला,

महेश केशरी तथा रमेश केशरी की दुकान जल गई। दुकान में सम्पूर्ण सामान जल गया। घोरावल नगर के रहने वाले महेश ने कोल्डड्रिंक पान जनरल स्टोर की दुकान मड़ई टीन सेड मे वहाँ कर रखी थी। महेश के मुताबिक आठ लाख रुपये का नुकसान बताया गया है।

उसी के ठीक बगल में महुअरिया निवासी विजय शुक्ला ने पान की गुमटी रखी थी।उसमें रखा फ्रिज समेत दुकान का समस्त सामान जल गया। विजय शुक्ला के मुताबिक करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। महेश केसरी के दूसरी ओर ठीक बगल में उसके बड़े भाई रमेश ने होटल खोल रखा था उसमें भी आग पकड़ लिया। जिसमें सब कुछ जलकर खत्म हो गया। रमेश केसरी के मुताबिक लगभग एक लाख रुपये का नुकसान उनका भी हुआ है।
घटना भोर में 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है। लोगों की निगाहें जब आग की लपटों पर पड़ी। तत्काल इसकी सूचना नजदीक में रहे एक व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर थोड़ी देर में दमकल भी पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय नागरिकों के संग अभी तक दमकल आग बुझाने में जुटा रहा। घटना की जानकारी होते ही पुलिस तथा बिजली विभाग से लाइन मैन भी मौके पर पहुंच गए। पेट्रोल पंप के नजदीक में रहने वाले अजय कुमार उर्फ कालिया ने बताया कि उनकी भी लग्जरी गाड़ी पेट्रोल पंप के पास विजय शुक्ला के पीछे खड़ी थी। वह भी आग की चपेट में आ गई। जिससे गाड़ी में भी कुछ नुकसान हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal