सोनभद्र।अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया।
अभी हाल ही में सीमा कोल निवासी सिरसिया ठकुराई सोनभद्र और मनीषा बाल्मीकि निवासी हाथरस के साथ कुछ दरिंदों ने उनका सामूहिक दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दिए और कई दिन बीतने के पश्चात भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इसलिए उन बहनों को न्याय दिलाने के लिए अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और इस माध्यम से राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ अधिक से अधिक कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शोक सभा का भी आयोजन किया गया , आपको बताते चलें की अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जो समाज सेवा करती है। अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों असहायों की मदद करती है तथा निशुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाती है और समय समय से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाती है और पौधरोपण का कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करती है इस दौरान अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह राष्ट्रीय सचिव राज कमल सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य जिला अध्यक्ष माता प्रसाद जिला सचिव बृजेश कुमार सिंह जिला उप सचिव रविंद्र कुमार मौर्य सहित ट्रस्ट के समस्त सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में ग्राम सभा लोहरा के ग्रामवासी भी शामिल होकर आवाज को मजबूती प्रदान किए और सरकार से दोषियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।