जन-जन को जगाना है, सबको योग सिखाना है,के नारों के साथ चल रहा है योग प्रशिक्षण

सोनभद्र।जन-जन को जगाना है, सबको योग सिखाना है,के नारों के साथ मारवाड़ी धर्मशाला स्थित राबर्ट्सगंज सोनभद्र में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज 10 वें दिन के प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडे जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज के शिविर में प्रशिक्षण का कार्य पतंजलि योग प्रकल्प हरिद्वार से नियुक्त जिला योग प्रचारक श्री विद्या शंकर योगी द्वारा संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि श्री पी एन पांडे जी द्वारा आज शिविर के दसवें दिन अपने उद्बबोधन में बताया गया कि अगर आप नियमित योग कर रहे हैं तो आप अपने आप को स्वस्थ रखते हुए अपने परिवार व बच्चों को भी नियमित योग करा कर स्वस्थ रख सकते हैं ,

जिससे परिवार व बच्चों के शरीर पर योग के द्वारा काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है व्यक्ति आए दिन किसी न किसी रोग से ग्रसित होकर बीमार हो जाता है वह दवा इलाज के सिलसिले में अपने सारे कार्यों को छोड़कर डॉक्टर के पास जाता है जिससे समय भी लगता है और पैसे भी खर्च होते हैं आप नियमित योग करके समय व पैसे को भी आप बचा सकते हैं , बच्चे नियमित योग करेंगे तो उनके अंदर उर्जा पड़ेगी पढ़ाई लिखाई में भी उनका मन लगेगा जिससे वे अपने विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, प्रशिक्षण शिविर के चलते संपूर्ण रॉबर्ट्सगंज बाजार में योग का माहौल बन गया है, प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री रवि प्रकाश जी युवा भारत जिला प्रभारी श्री आशीष जी, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री श्री सुनील जी, योग शिविर संचालक श्री मोहर देव जी का महत्वपूर्ण सहयोग व दिशा निर्देश रहा। प्रशिक्षण शिविर की सारी व्यवस्था उक्त पदाधिकारियों के दिशा निर्देश में बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई है जिससे प्रशिक्षणार्थियों सहित उपस्थित किसी भी योग प्रेमी बंधुओं को कोई दिक्कत ना हो आज के कार्यक्रम में योग शिविर संचालक ,चंद्र बहादुर, रोहित सोनी ,अनुराग ,दीपक अजय,मुकेश ,अमरेश तेज नारायण,राजन ,हेमेंद्र ,सुबोध ,विरेंदर, राजेश ,विनोद सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे| सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Translate »