सोनभद्र।करे योग रहे निरोग,जन-जन को जगाना है सबको योग सिखाना है। के नारों के साथ चल रहे 25 दिवसीय योग शिविर रावर्टसगंज सोनभद्र मे आज वरिष्ठ योग साधक जो लगभग 15 वर्षों से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार /पतंजलि परिवार सोनभद्र के सदस्य बने हुए हैं तथा नियमित योगाभ्यास करके अपने आप को पूर्ण स्वस्थ् रखे हुए हैं, ऐसे वरिष्ठ योग साधक शेषमणि तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रातः कालीन योग सत्र का प्रारंभ किया गया|
प्रातः कालीन योग सत्र में योगाभ्यास जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति रवि प्रकाश जी व भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार जी द्वारा लिया गया| उपस्थित योग अभ्यर्थियों तथा योग साधकों को आठों प्राणायाम कराया गया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में बतलाया गया तथा आसनों में सूर्यनमस्कार ,वृक्षासन ,ताड़ासन ,तुला आसन , मंडूकासन ,वीरभद्रासन सहित सिंह दहाड़ , हास्यआसन तथा अंत में शांति पाठ के साथ आज के प्रथम सत्र का समापन हुआ|
उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया कि आप सभी लोग अपने नियमित दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करें|
महामंत्री सुनील जी द्वारा उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया कि आप स्वयं तथा अपने बच्चों व बच्चियों को योग अभ्यर्थी के रूप में शामिल करें तथा 25 दिवसीय योग शिविर मे प्रतिभाग कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal