प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- उतरांव के जलालपुर गांव के पास हाईवे पर गुरुवार की सुबह स्टेरिंग फेल होने से अदरक लदी ट्रक पलट गई। जिससे चालक खलाशी घायल हो गए। मौका पाकर गांव के लोगों ने हजारों का अदरक उठा ले गए। कर्नाटक से अदरक लादकर एक ट्रक पटना के लिए चलीं थी।

ट्रक जैसे ही जलालपुर गांव के पास हाईवे पर पहुंची थी कि स्टेरिंग फेल हो जाने से ट्रक पलट गई। जिसके नीचे दबकर चालक नियाज और खलाशी बेंकटेश घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से चालक खलाशी को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।इधर मौका पाकर ग्रामीणों ने हजारों का अदरक अपने अपने घर उठा ले गए। सूचना पर उतरांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal