समर जायसवाल-

संगठन को मजबूत बनाने हेतु बनी रणनीति

बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए मत्वपूर्ण (विजय सिंह गोंड़)
दर्जन भर लोगों ने थामा सपा का दामन (जुबेर आलम )
बस तू मेरी आवाज़ से आवाज़ मिला दे
फिर देख कि इस शहर में क्या हो नहीं सकता (फतेह मुहम्मद खान)
दुद्धी सोनभद्र आज समाजवादी पार्टी कि एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड कि अध्यक्षता में वरिष्ठ सपा नेता जुबेर आलम के डी.सी.एफ. स्थित आवास पर सम्पन्न हुयी| जिसमे दर्जन भर लोगों ने भाजपा बसपा को छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा|पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने माल्यार्पण कर सभी नए मेहमानो को समाजवादी पार्टी कि सदस्यता दिलायी
बसपा एवं भाजपा को छोड़ सपा में अपनी आस्था व्यक्त करने वालों में दिनेश कुमार पंकज कुमार अजीत कुमार मुकेश शिवेंद्र अजय प्रसाद हीरालाल सरोज प्रजापति रविंद्रनाथ, अमृत अग्रहरि, कृष्णा अग्रहरि मेराज अंसारी,बरकत अंसारी,ने सपा का सदस्यता ग्रहण किया । इस अवसर पर फ़तेह मुहम्मद खान जिला सचिव सपा (अ.प्र.) गौस मुo खाँ नगर अध्यक्ष सपा,शाहिद आलम, सलीमुल्लाह खान, बाबू डान, प्रिंस अग्रहरि, हरिहर यादव,सरवर हुसैन अधिवक्ता, सरफराज शाह,मेराज खाँ, दीपक जौहरी, लालबाबू केसरी, शम्भू नाथ, प्रेमशंकर पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal